ग्रेटर नोएडा (कपिल कुमार)
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस को बार-बार शिकायत पत्र देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों पर पुलिस एफ आई आर दर्ज नहीं कर रही है
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में आने वाले गांव वैदपुरा में लगातार अवैध कालोनिया बनाई जा रही है और भोली भाली जनता को गुमराह करके यह प्लॉट और विला बेचे जा रहे हैं जो की पूरी तरह अवैध है, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इस अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन से फोर्स की मांग भी कर चुका है लेकिन उन्हें फोर्स भी नहीं मिल पा रही है जिससे कि प्राधिकरण के अधिकारी इन अतिक्रमणकारियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं
प्राधिकरण के अधिकारियों ने वैदपुरा गांव में अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम पुलिस को सौंपी है जिनमें अजय गर्ग, अभिनव शर्मा, अविनाश भाटी, नीरज शर्मा, नरेश कुमार शर्मा, जयप्रकाश, जितेंद्र कुमार आदि लोगों के नाम पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें इन लोगों पर एफ आई आर दर्ज करने के आ गया है, सोचने वाली बात यह है कि पुलिस इन अतिक्रमणकारियों व कॉलोनाइजर पर एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं कर रही है क्या पुलिस भी इनके साथ मिली हुई है?
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.