श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठग रहा था दिल्ली का युवक, अयोध्या पुलिस ने दबोचा

Delhi's youth was cheating by creating fake website of Shri Ram Janmabhoomi Trust, Ayodhya police caught

अयोध्या। दिल्ली निवासी एक युवक ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई थी। परिक्षेत्र की साइबर क्राइम पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़ा गया युवक दिल्ली के सी-20 इंद्रापार्क नजफगढ़ निवासी अविनाश बहुखंडी है।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी चंद्रभान यादव ने बताया कि ट्रस्ट के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाने की प्राथमिकी वर्ष 2020 में ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने थाना रामजन्मभूमि में दर्ज कराई थी, जिसकी विवेचना इसी वर्ष फरवरी में परिक्षेत्रीय साइबर थाने को स्थानांतरित की गई थी। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में पड़ताल शुरू की गई। वेबसाइट की छानबीन में ई-मेल, फोन व खाता नंबर अविनाश के निकले।
वह पहले दिल्ली के उत्तमनगर में रहता था। टीम वहां पहुंची तो पता चला कि अविनाश मकान बेच कर जा चुका है। इसके बाद छानबीन में दिल्ली के ही नजफगढ़ में उसकी उपस्थिति पायी गयी। टीम ने काफी प्रयास के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने ट्रस्ट की फर्जी साइट की मदद से कितनों को ठगा इसका सही अनुमान अभी पुलिस नहीं लगा सकी है। विवेचना के दौरान अभियुक्त से पूछताछ में यह स्थिति साफ होगी।
आनलाइन देखता था प्राथमिकी की स्थिति: फर्जी वेबसाइट बना कर ठगी का धंधा भी अविनाश बड़ी चालाकी से करता था। अपना अपराध पकड़े जाने की आशंका थी, इसलिए वह प्रतिदिन अयोध्या में आनलाइन अपलोड होने वाली प्राथमिकी की स्थिति भी देखता था। वर्ष 2020 में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही उसने वेबसाइट से लोगो और फोटो भी हटा दिया था, लेकिन अपने तौर तरीकों से साइबर क्राइम पुलिस आरोपी तक पहुंच ही गई।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment