नोएडा सोरखा में अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची जिला प्रशासन की टीम पर हमला।

ग्रेटर नोएडा । कपिल कुमार

नोएडा सोरखा गांव के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण हटाने गई जिला प्रशासन की टीम को ग्रामीणों ने हमला कर दिया नायब तहसीलदार लेखपाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके जिससे दोनों वाहनों के शीशे टूट गए मामले में शासन की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। नोएडा सोरखा गांव का काफी हिस्सा हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आता है वह लंबे समय से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी हाल ही में प्लॉट काटकर जमीन पर स्कूल बना दिया गया था किसी अवैध निर्माण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी मामला था वहां से मिले आदेश के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है।

एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता की अगुवाई में नायब तहसीलदार, लेखपाल और बड़ी संख्या में पुलिस सोरखा में अवैध निर्माण गिराने पहुंची थी मौके पर ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई कार्रवाई कर लौटते समय नायब तहसीलदार लेखपाल के वाहन तो पीछे से पत्थर फेंके गए।

Related posts

Leave a Comment