नोएडा। जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को गौतमबुद्धनगर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को पदोन्नति मिलने के बाद खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग का सचिव युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का महानिदेशक बनाया गया है। कोरोना काल के दौरान करीब तीन साल पहले सुहास एलवाई को गौतमबुद्धनगर का जिलाधिकारी बनाया गया था।
बैडमिंटन में जीते थे पदक
जिलाधिकारी रहने के दौरान सुहास एलवाई ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन है। टोक्यो पैरालंपिक के पुरुष एकल बैडमिंटन में उन्होंने रजत पदक हासिल किया था। जिलाधिकारी को केंद्र और राज्य सरकार ने कई पुरस्कार से सम्मानित किया था। उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
नोएडा प्राधिकरण में भी निभाई थी अहम जिम्मेदारी
पिछले दिनों उन्होंने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल में भी उन्होंने कांस्य पदक जीता है। उनकी स्पेन से वतन वापसी होने वाली है। वहीं, आइएएस मनीष कुमार वर्मा की गौतमबुद्धनगर में दूसरी तैनाती है। वह पहली बार नोएडा प्राधिकरण में बतौर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी तैनात किए गए थे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.