एम. सी. गोपीचन्द से दसवीं की अन्तिम परीक्षा देकर निकलते छात्र-छात्रा।

ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.ई.) की मंगलवार को दसवीं की गणित की परीक्षा हुई। केन्द्र खेडी-ग्रेटर नोएडा स्थित एम. सी. गोपीचन्द इण्टर कालेज से परीक्षा देकर निकलते छात्र-छात्राओं ने गणित विषय के पेपर को सामान्य स्तर का एनसीईआरटी आधारित बताया। विद्यालय सेंटर पर परीक्षाओं के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान किया गया।

गणित के पेपर में कुल 38 प्रश्न पूछे गए, जिनमे 20 प्रश्न बहुविकल्पीय थे। अधिकतर बच्चों ने पूरा पेपर हल किया। जिले में 45 केन्द्र,जिनमे नोएडा में 21 व ग्रेटर नोएडा में 24 केन्द्र बनाए गए थे,जिनमे 44 हजार से अधिक छात्र -छात्राओं ने परीक्षाएं दी।

Related posts

Leave a Comment