गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के वसुंधरा सेक्टर-16 विद्युत उपकेंद्र पर होली के दिन जले वैक्यूम सर्किट ब्रेकर को बदलने का काम किया जाएगा। इसके चलते वसुंधरा सेक्टर-नौ, 11, साहिबाबाद और सब्जी मंडी के आसपास सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। इस दौरान लोगों को परेशानी हो सकती है।
विद्युत निगम के अवर अभियंता विकास चौधरी ने बताया कि होली के दिन वैक्यूम सर्किट ब्रेकर आग लगने से जल गया था। इस बदलना बहुत जरूरी था। नया वैक्यूम सर्किट ब्रेकर आ गया है। बुधवार सुबह 10 बजे से नया ब्रेकर लगाने का काम शुरू होगा।
शाम पांच बजे तक काम पूरा होगा। इस दौरान वसुंधरा सेक्टर-नौ, 11, साहिबाबाद गांव, साहिबाबाद मंडी के आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी। लोगों को पूर्व सूचना दी गई है, जिससे लोगों को असुविधा न हो। वैकल्पिक व्यवस्था से विद्युत आपूर्ति का प्रयास किया जाएगा।
16 घंटे घुल रही बिजली
वसुंधरा सेक्टर-नौ स्थित जनसत्ता अपार्टमेंट में सोमवार देर ट्रांसफार्मर के पास लगे केबल बाक्स जल गया। इसके बाद बिजली गुल हो गई। शिकायत पर देर रात लाइन मैन ने आकर फाल्ट ठीक किया लेकिन कुछ ही देर बिजली रही। इसके बाद बिजली दोबारा गुल हो गई। बिजली कटौती के दौरान जनरेटर से आपूर्ति दी गई।
16 घंटे बाद मंगलवार दोपहर करीब एक बजे विद्युत निगम के कर्मचारियों ने फाल्ट ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारू की। विद्युत निगम के अवर अभियंता विकास चौधरी ने बताया कि सोसायटी की केबल बहुत पुरानी हो गई है, जिसकी वजह से रात दोबारा फाल्ट आ गया। फाल्ट ठीक कर दिया गया है। अब विद्युत आपूर्ति सुचारू है।
सर्वर बंद होने से नहीं हुआ काम परेशान हुए उपभोक्ता
वसुंधरा सेक्टर-10 स्थित विद्युत उपकेंद्र पर सोमवार और मंगलवार को सर्वर न चलने के कारण कोई काम नहीं हुआ। विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे उपभोक्ता परेशान हुए। उपभोक्ताओं को बिना काम कराए वापस जाना पड़ा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.