कपड़े के वेयरहाउस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 21 लाख का सामान लूटा, बदमाश गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र स्थित एक्सटेंशन एक में कपड़े के वेयरहाउस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने कपड़े से भरा कैंटर लूट लिया। कैंटर में 21 लाख रुपये के कपड़े थे। जैसे ही लूट की सूचना मिली पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया।
कैंटर में लगा हुआ था जीपीएस
कैंटर में जीपीएस लगा हुआ था। पुलिस को पीछा करते देख बदमाशों ने जीपीएस तोड़ दिया। पुलिस ने 22 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा कर लखनावली सीआरपीएफ कैंप के समीप उनको धर दबोचा। दो बदमाश मौके से पकड़े गए जबकि दो भाग गए। पकड़े गए बदमाशों की पहचान राजस्थान भरतपुर के रहने वाले दीपक व मथुरा गोवर्धन के रहने वाले नवीन के रूप में हुई है।
बदमाशों ने कर्मचारी को बनाया बंधक
बदमाशों के कब्जे से लूटा गया कैंटर कपड़े के साथ बरामद किया गया है। विकास ट्रांसपोर्ट एंड कैरियर फैक्ट्री के प्रबंधक योगेश ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि रविवार देर रात दो बजे के करीब कपड़े के वेयरहाउस में चार बदमाश घुसे। बदमाशों ने कर्मचारी जम्मू कश्मीर के रहने वाले ओमकार व सुशील को बंधक बना लिया। दोनों की कनपटी पर पिस्टल सटाकर सामान से भरा कैंटर लूट लिया।

Related posts

Leave a Comment