राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर आज रात से महंगी होगी यात्रा, टोल प्रबंधन ने जारी की सूचना

नोएडा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज आधी रात से यात्रा महंगी हो जाएगी। टाेल शुल्क की नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू होंगी। एनएच 34 के लुहारली टोल प्लाजा पर नई दरों के अनुसार टोल वसूली की जाएगी।
शनिवार से नए वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नए वित्त वर्ष में टोल शुल्क की दरों में वृद्धि की है। यह वृद्धि शुक्रवार आधी रात से प्रभावी हो जाएगी। दादरी से गुजरने वाले एनएच 34 पर भी नई टोल दरें प्रभावी होंगी। टोल प्रबंधन ने इसकी सूचना जारी कर दी है।
यह होंगी नई दरें
नई दरों के अनुसार एकल यात्रा पर कार, जीप, वैन व हल्के वाहनों के लिए 135 के बजाए 140 रुपये टोल शुरू देना होगा। वहीं हल्के वाणिज्यक वाहनों के लिए यह दर 220 रुपये है। अभी तक 210 रुपये वसूले जा रहे थे। बस व ट्रक के लिए नई दरें 450 रुपये होंगी, वर्तमान दर 430 रुपये थी। तीन धुरी वाले वाणिज्यक वाहनों से 660 रुपये के बजाए अब 690 रुपये वसूल किए जाएंगे। भारी वाहन, निर्माण मशीनरी, छह धुरी वाले वाहनों को 840 के बजाए 885 रुपये टोल शुल्क देना होगा।

Related posts

Leave a Comment