सांसद डाक्टर महेश शर्मा किसानों के बीच पहुँचे कहा केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री के पास ले जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का काम करूँगा।

नोएडा। कपिल तोंगड़

भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने नोएडा सांसद डाक्टर महेश शर्मा का घेराव किया। किसानों नारे बाज़ी करते हुए हरौला बरातघर से एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन किसान सड़क पर आ गये। कुछ ही देर में स्थानीय सांसद डाक्टर महेश शर्मा किसानों के बीच पहुँचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा ने समस्त किसानों की समस्याओं के बारे अवगत कराया और कहा मुझे किसानों का काम चाहिए। काम आपके समान मुआवज़ा व रोज़गार 10% प्लाट अन्य करार है। कब तक किसानों को गुमराह करते रहेंगे। सांसद ने आश्वासन दिया की में कल किसानों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करने के बाद एक सप्ताह में दिल्ली केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री के पास ले जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का काम करूँगा। सांसद कहा में किसानों के साथ हूँ। में भी किसान हूँ में किसानों का दर्द समझता हूँ। हर क़ीमत पर किसानों का काम करूँगा।एनटीपीसी से प्रभावित किसानों के साथ नोएडा व ग्रेटर नोएडा के किसान भी शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा ने कहा कि जब तक किसानों के काम नहीं होंगे हम चुप बैठने वाला नही है। एनटीपीसी रसूलपुर पर लगातार धरना चल रहा है और अब ग्रेटर नोएडा व नोएडा में भी जल्दी करार पुरे नहीं होते हैं तो दोनों प्राधिकरण पर आन्दोलन चलेगा।

Related posts

Leave a Comment