चोला रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक बनेगा 16 किमी लंबा एक्सप्रेस वे, मिलेगी रेलवे व रोड कनेक्टिविटी

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बुलंदशहर जिले के चोला रेलवे स्टेशन से रेलवे व रोड कनेक्टिविटी दी जाएगी। चोला रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक 16 किमी लंबा और सौ मीटर चौड़ा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इसके समानांतर रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने मार्स एसोसिएट्स को अध्ययन रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को भेजी जाएगी।
प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि मार्स एसोसिएट्स को पंद्रह दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है। एक्सप्रेस वे व रेलवे ट्रैक के निर्माण से माल की ढुलाई में सुविधा होगी।
दिल्ली हावड़ा रेलवे लाइन तक पहुंची यमुना प्राधिकरण की सीमा
बुलंदशहर जिले के 55 गांव अधिसूचित होने के बाद यमुना प्राधिकरण की सीमा दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग तक पहुंच गई है। बुलंदशहर जिले के चोला व वैर रेलवे स्टेशन प्राधिकरण की सीमा पर हैं। वैर से होकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी गुजर रहा है। नोएडा एयरपोर्ट 16 किमी लंबे रेलवे ट्रैक के जरिये डीएफसीसी से जुड़ जाएगा।विभिन्न राज्यों के बीच माल की ढुलाई आसान व तेज गति से होगी।
डीएफसीसी से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को डीएफसीसी से कनेक्टिविटी के लिए रेलवे लाइन व ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनाने की योजना है। इसकी अध्ययन रिपाेर्ट मार्स एसोसिएट्स तैयार करेगी। चोला रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक 16 किमी लंबा एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। इसके समानांतर रेलवे ट्रैक बिछेगा। एक्सप्रेस वे सौ मीटर चाड़ा होगा। यह एक्सप्रेस वे नोएडा एयरपोर्ट की पूर्वी दिशा में 130 मीटर चौड़ी पेरिफेरल रोड से जुड़ेगा।

Related posts

Leave a Comment