ग्रेटर नोएडा। जेवर क्षेत्र के कस्बा जहांगीरपुर में बच्चे के नामकरण संस्कार में हुई हर्ष फायरिंग में सीने में गोली लगने के कारण रिस्तेदारी में आया एक व्यक्ति घायल हो गया। आनन-फानन उसे जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सोलड़ा का रहने वाला प्रेमपाल राणा गांव कररौल में अपनी ननिहाल में रहता था। कररौल के रहने वाले उदयवीर की बेटी की शादी एक वर्ष पूर्व जहांगीरपुर के मोहल्ला ब्राह्मण पुवैया के रहने वाले धर्मेंद्र के साथ हुई थी।
शुक्रवार को धर्मेंद्र के पुत्र के नामकरण संस्कार में कररौल से दर्जनों लोग छोछक लेकर जहांगीरपुर आए थे, जिसमें प्रेमपाल भी शामिल था। शुक्रवार दोपहर खाना खाने के बाद छोछक की तैयारी हो रही थी, उसी दौरान रोहित द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में सीने में गोली लगने से प्रेमपाल घायल हो गया।
आनन-फानन उसे जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।