नोएडा। कपिल तोंगड़
नोएडा के सेक्टर 117 स्थित सोरखा गांव के पास यम्मी टमी रेस्टोरेंट में फर्जी लाइसेंस दिखाकर शराब पर इसी जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार रात रेस्टुरेंट में दबिश देकर मामले का पर्दाफाश किया है वहीं पुलिस ने रेस्टुरेंट संचालक परितोष श्रीवास्तव और सहायक करण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। टीम को मौके से बियर की 22 कैन और 11 बोतल अंग्रेजी शराब के अलावा शराब और बीयर की 8 खाली बोतलें बरामद हुई है।
जांच में पता चला कि संचालक ने अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन किया था जोकि विभाग की तरफ से निरस्त हो गया था। उसी को आधार बनाकर आरोपी अवैध रूप से शराब परोस रहे थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी समेत आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।