ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के साइट-4 मे स्थित महिंद्रा के शोरूम में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरीके से आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस घटना में कई गाड़ी जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार सुबह की है। अभी तक घटना की मुख्य वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। काफी लोग अपनी गाड़ियों की सर्विस करवाने भी महिंद्रा के शोरूम में आए थे। उनकी गाड़ियां भी पूरी तरीके से जल गई हैं। इसके अलावा शोरूम के बाहर खड़ी कुछ नई गाड़ी भी जलकर खाक हो गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।