ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 2 निवासियों ने एसीईओ आनंद वर्धन से मिलकर अपनी समस्याएं बताई। जिसमें सेक्टर के उपाध्यक्ष गजेंद्र खारी ने बताया कि सेक्टर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो और सेक्टर की बाउंड्री बोल न होने के कारण अराजक तत्व सेक्टर में आ जाते हैं जिससे कि सेक्टर वासियों के साथ वो लोग बदतमीजी करते हैं और कोई भी अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है। खाली प्लॉटों में बड़ी बड़ी झाड़ियां हो चुकी है जिससे कि जहरीले सांप और अन्य जहरीले जीव उनमें पनप रहे हैं इन सब बातों से सेक्टर वासियों ने के एसीईओ आनंद वर्धन को अवगत कराया।
जिसके बाद एसीईओ आनंद वर्धन ने सेक्टर 2 में नियमित कूड़ा उठाने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही सेक्टर वासियों को जल्दी की बाउंड्री वॉल करने का आश्वासन भी दिया।