गारमेंट्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने की जुगत में झुलसा कर्मचारी; इलाके में मची अफरा-तफरी

नोएडा। सेक्टर-8 के बी-30 स्थित एक गारमेंट्स फैक्ट्री में बुधवार दोपहर 12:22 पर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया है।
यह घटना कोतवाली फेस-1 की है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फेज-1 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक चार मंजिला कपड़ा फैक्ट्री है। इमारत के चौथे तल पर टेन शेड में रखे एक कूलर में शार्टसर्किट के कारण निकली चिंगारी से पास में रखे कटे कपड़ों में आग लग गई।
तत्काल दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग को बुझा दिया है। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों का सामान जल गया है। एक कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास कर रहा था। तभी आग बुझाते समय झुलस गाय। उसकी पहचान अर्जुन मिश्रा के रूप में हुई है। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया है। कर्मचारी की हालत स्थिर है। सुरक्षा के मद्देनजर फैक्ट्री कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। आग से कुछ नुकसान हुआ है।

Related posts

Leave a Comment