नोएडा। यात्रा कार सर्विस के नाम करोड़ों की के मामले में ठगों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नोएडा के कोतवाली सेक्टर 63 पुलिस संपत्ति कुर्क कर रही है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के आदेश पर एक करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।
बता दें कि आरोपितों ने ग्रेटर नोएडा की एक महिला से दो करोड़ की ठगी की थी। साथ ही 122 लोगों के साथ ठगी की थी। ठगी के लिए आरोपी एक कार के लिए चार लाख रुपये का निवेश करवाते थे। इसके बाद लोगों से 25 हजार रुपये महीना मुनाफा देने के साथ-साथ कार का किराया देने का झांसा देते थे। ये आरोपी सरकारी विभागों में कार को टैक्सी के तौर पर लगवाने का झांसा देते थे।