प्राधिकरण में किसानों के शोषण के विरुद्ध करप्शन फ्री इंडिया ने सौंपा ज्ञापन।

ग्रेटर नोएडा: कपिल चौधरी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 6 परसेंट भूखंड विभाग के बाबूओं की कारस्तानी से क्षेत्र के किसान परेशान हैं 6% भूखंड विभाग में जब किसान अपने प्लॉट की फाइल या प्लॉट से संबंधित किसी कार्य को जाते हैं तो विभाग में बैठे बाबू किसान की फाइल नाम खो जाना या मिल नहीं रही का हवाला देकर किसान का शोषण कर रहे हैं। इस शोषण के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संबंधित विभाग के ओएसडी सतीश कुशवाहा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला संयोजक अधिवक्ता अनिल भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 6% भूखंड विभाग में कई बाबूओं का बोलबाला है जिसके दम पर लगातार यह लोग किसानों के 6% भूखंडों की फाइलों को गुम होने का हवाला देकर लगातार शोषण कर रहे हैं अधिवक्ता अनिल भाटी ने बताया कि इस तरह कई गांवों के किसानों ने संगठन से शिकायत की है जिसके तत्पश्चात संगठन ने इन बाबुओं के खिलाफ विभागीय जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग को लेकर संबंधित विभाग के अवधि सतीश कुशवाहा को ज्ञापन देकर कठोर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय एडवोकेट अनिल भाटी, बलराज हूण, कुलवीर भाटी, महेश नागर, विकास सक्सेना, नीरज गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment