ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर करीब 45 दिनों से धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की दोपहर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद पुलिस ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरना दे रहे किसानों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मौके से किसानों का सामान भी पुलिस ने हटा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस किसानों को गिरफ्तार कर सूरजपुर में स्थित पुलिस लाइन लेकर चली गई है। दूसरी ओर इस घटना के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस के इस एक्शन से किसानों में गुस्सा है। समस्याओं का समाधान करवाने के बजाय किसानों को गिरफ्तार किया जा रहा है
लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारिओं इतना होश नहीं है कि किसानों की समस्याओं को सुना जाए। मजबूरी में किसानों का आंदोलन उग्र हुआ और आज 6 जून 2023 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बैठे अधिकारियों को बंद करने का फैसला लिया गया। जिस समय किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर ताला लगा रहे थे, उसी दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उसके बाद पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस लाइन लेकर चली गई। किसानों कहना है कि अब यह लड़ाई और भी ज्यादा मजबूती से लड़ी जाएगी।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.