युवती ने युवकों को रिकवरी एजेंट बनाकर लूटी थी क्रेटा, जॉब की तलाश में आए थे पकड़े गए आरोपित

नोएडा। नोएडा के कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र में युवती संग मिलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से पांच दिन पहले क्रेटा कार लूटने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। युवती की पहचान होने के बाद भी पुलिस उसे अभी तक पकड़ नहीं पाई है। पकड़े गए युवक रोजगार की तलाश में आए थे।
रिकवरी एजेंट बनाकर की लूट
युवती ने उन्हें रिकवरी एजेंट बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि बीते शुक्रवार रात सेक्टर-76 से साफ्टवेयर इंजीनियर अनमोल मित्तल को बंधक बनाकर क्रेटा कार लूट ली थी। एक आरोपित नवीन को मुठभेड़ के दौरान रविवार को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों के पास लूटी रकम बरामद
इनकी पहचान मिर्जापुर के ओमेंद्र बहादुर और रीवा मध्य प्रदेश के शिवेंद्र के रूप में हुई है। दोनों के पास से लूटी गई नगदी, वादी का आधार कार्ड, पहचान पत्र व अवैध हथियार बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि गिरोह की मास्टरमाइंट तारा उर्फ पीहू द्विवेदी उर्फ मानस्वी शुक्ला शाहजहांपुर का रहने वाला है। मानस्वी ने जॉब है नामक एप के जरिये नवीन, ओमेंद्र और शिवेंद्र को भर्ती किया था।

Related posts

Leave a Comment