ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
उत्तर प्रदेश सरकार में देर रात चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। जिसमें गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी (IAS RAVI KUMAR NG) को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ (CEO) बनाया गया है। अभी तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ का अतिरिक्त प्रभार नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी के पास था। लेकिन उनसे यह अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है।
रवि कुमार एनजी 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पूर्व में गोरखपुर, मथुरा, आगरा समेत आधा दर्जन जिलों के डीएम रह चुके हैं। जीडीए में उपाध्यक्ष के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पूर्व जल संसाधन मंत्री उमा भारती के निजी सचिव भी रह चुके हैं। महानिदेशक पर्यटन पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं और वर्तमान समय में गोरखपुर मंडल के मंडलायुक्त थे। आईएएस रवि कुमार एन जी की गिनती प्रदेश के चुनिंदा अधिकारियों में की जाती है इनकी छवि बेहद ईमानदार और कर्मठ अधिकारी की है।