ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार लिया है। घटना के बाद व्यक्ति के परिजन उसको ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित यथार्थ अस्पताल में लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि 56 साल के विशन कुमार मिश्रा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित निराला एक्सपायर हाउसिंग सोसाइटी में रहते थे। घर विशन कुमार मिश्रा के अलावा उनकी बीवी और बच्चे हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात को विशन कुमार ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। रात करीब 9:30 बजे व्यक्ति अपने घर की बालकनी में गया और वहां पर अपने आगे राइफल लगाकर गोली चला दी।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि विशन कुमार मिश्रा एनसीआर में ठेकेदारी का काम करता था। पिछले काफी समय से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। काफी लोगों से कर्जा लिया हुआ था, लेकिन चुकाने में असमर्थ था। इसी वजह से वह काफी परेशान चल रहा था और भारी कर्ज के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।