ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन विभाग ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगे अवैध यूनीपोलो पर बड़ी कार्रवाई की है। अर्बन विभाग के मैनेजर प्रशांत समाधिया और असिस्टेंट मैनेजर दिनेश कुमार अपनी पूरी टीम और अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी और रिछपाल गढ़ी गांव में पहुंचे।वह पर अवैध यूनीपोलो पर कार्रवाई की। टीम ने चार अवैध यूनीपोलों को हटाया है।
मैनेजर प्रशांत समाधिया ने बताया कि प्राधिकरण ने अवैध यूनीपोलो के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। किसी भी अवैध यूनीपोलो को नहीं छोड़ा जाएगा और इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।