बीटा-2 पुलिस द्वारा मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह सरगना सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान अभियुक्त रणजीत पुत्र विजय सिंह, शारुख खान उर्फ मौ0 फारुख पुत्र अय्यूब खान, नीरज पुत्र ओमबीर सिंह, नितिन पुत्र सतीश चन्द्र को नट मढैया गोलचक्कर के पास सेक्टर सिग्मा 3 की सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये आरआरयू उपकरण व चोरी करने में प्रयुक्त 02 पाइपरिंच, 02 रिंच, 01 हथौडा व 02 अवैध तमंचे मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए है।

सभी अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, जिनका एक गिरोह है गिरोह का सरगना नीरज है जो आईटीसी (अमेरिकन टावर कार्पोरेशन) कम्पनी साइट- 4 सूरजपुर गौतमबुद्धनगर में पिछले दो वर्षों से टेक्नीशियन का कार्य करता है जिसे टावरों के उपकरणों को लगाने-खोलने की पूर्ण जानकारी है। शाहरूख, रणजीत, नितिन इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। नीरज मोबाइल टावरों की साइटों से सह-अभियुक्तों की मदद से टावरों में लगे आरआरयू उपकरण जिसकी बाजारू कीमत लगभग एक-डेढ़ लाख रूपये होती है, को चोरी कर बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं।

बरामद चोरी के आरआरयू उपकरण, 02 पाइपरिंच, 02 रिंच, 01 हथौडा (चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त), 02 अवैध तमंचे मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर

अभियुक्तो की पहचान रणजीत पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम तिलौटी थाना सासनी जिला हाथरस, शाहरुख खान उर्फ मौ0 फारुख पुत्र अय्यूब खान निवासी गेट न0-3, कस्बा व थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर, नीरज पुत्र ओमबीर सिंह निवासी ग्राम भगवान पुर थाना मुण्डाली जिला मेरठ, नितिन पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम मदापुर थाना बरला जिला अलीगढ़ के रूप में हुई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक रमेश चन्द्र, उ0नि0 सोहनवीर सिंह, उ0नि0 अंकित यादव, है0का0 पंकज कुमार, का0 अनूप कुमार, का0 मनोज कुमार थाना बीटा-2, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर थे।

Related posts

Leave a Comment