ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा के एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स (HIMT) में तीन दिवसीय SPRIESTA ’24 (वार्षिक उत्सव) का आयोजन 26, 27 एवं 28 फरवरी को होने जा रहा है। तीन दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस में खेल-कूद प्रतियोगिता, द्वितीय दिवस में रचनात्मक प्रतियोगिता एवं अन्तिम दिवस में सास्कृतिक प्रतियोगिताये आयोजित की जायेंगी। इन सभी प्रतियोगिताओं में विभिन्न काॅलेजों के छात्र-छात्रायें भाग ले रहे हैं। अब तक लगभग 400 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में पंजीकरण करा चुके हैं और नई पंजीकरण जारी है।
तीन दिवसीय आयोजन के अन्तिम दिवस 28 फरवरी की शाम में भारत के मशहूर पंजाबी गायक जस्सी गिल अपने साथी कलाकार बब्बल राय एवं टीम के साथ प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम में वे नये गानो के साथ-साथ हिट गानों पर कैंपस में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का मनोरंजन करेंगे। संस्था के समूह निदेशक डा0 सुधीर कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन सुरक्षापूर्वक कराया जायेगा। संस्था के चेयरमेन हेम सिंह बंसल ने भाग लेने वाली टीमों को प्रोत्साहित करते हुए अग्रिम शुभकामनायें दी।