ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा में जल की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं आए दिन सेक्टर वासियों को जल आपूर्ति की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण है कि इस समस्या की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है सालों से एक ही ठेकेदार से कार्य कराया जा रहा है प्राधिकरण के अधिकारियों की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह ठेकेदार को नहीं बदल पा रहे हैं।
लगभग 5 वर्ष से ज्यादा समय से नहीं हुआ है कोई टेंडर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग में पानी की सप्लाई के लिए 2018 से एक ही ठेकेदार फर्म से कार्य कराया जा रहा है। हर वर्ष इस टेंडर में वेरिएशन किया जा रहा है क्या कोई और फर्म नहीं है जो इस कार्य को कर सके, रोजाना शहर वासियों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। लेकिन फिर भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी नहीं जाग रहे हैं।
हाल ही में जल विभाग में टेंडर निकाले गए थे लेकिन काफी समय होने के बाद भी उन्हें अभी तक खोला नहीं गया है। प्राधिकरण के सीनियर अधिकारियों को इसकी जांच करानी चाहिए। शहर वासियों को साफ पानी देना प्राधिकरण की जिम्मेदारी है।