अधिकारियों को सीईओ का नहीं डर, डंके की चोट पर कर रहे हैं भ्रष्टाचार

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

ग्रेटर नोएडा में आजकल भ्रष्टाचार की सारी हद पार की जा रही है कुछ अधिकारी कर्मचारियों को कोई डर नहीं है चाहे प्राधिकरण को कितना भी बड़ा नुकसान क्यों ना हो जाए। चाहे जनता को सुविधा मिले या ना मिले, लेकिन उनकी जेब भारती रहनी चाहिए। शहर की जनता को सुविधा मिले या ना मिले, कितने ही त्रस्त हो जाए आए दिन जल समस्या से शहर के लोग परेशान हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग में 1 महीने पहले टेंडर भरे गए थे जिन्हें अब तक खोल दिया जाना चाहिए था। लेकिन अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण टेंडर की फाइल को इधर से उधर घुमाया जा रहा है। दो- दो तीन -तीन बार वेरीफाई कराई जा रहे हैं कि किसी न किसी तरह लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाए और यह टेंडर ना खुल पाए, 2018 से चले आ रहे ठेकेदार को ही और अतिरिक्त समय मिल जाए और इन्हें इनका हिस्सा ऐसे ही मिलता रहे।

Related posts

Leave a Comment