ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024–25 में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। बालक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने नए छात्रों को तिलक लगाकर और ग्रीटिंग कार्ड देकर स्वागत किया। कॉलेज के छात्रों की तरफ से ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर राज्य स्तर पर आयोजित मैथ ओलंपियाड और विद्यालय स्तर पर आयोजित पृथ्वी दिवस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार ने नए छात्रों को विद्यालय में मन लगाकर अध्ययन करने और तय लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयत्न करने की सीख दी। साथ ही सभी नए और पहले से अध्ययनरत छात्रों को आपस में मित्रवत व्यवहार रखने की भी सीख दी।