ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कई विभागों में फेरबदल। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक श्री लक्ष्मी वीएस द्वारा 11 में को आदेश जारी किया गया। जिसमें प्रबंधक सिविल नरोत्तम सिंह को जल विभाग के साथ-साथ क सर्कल तीन में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्टार का कार्य भी सौंप दिया गया है प्रबंधक सिविल मनोज कुमार सचान को क सर्कल तीन से हटाते हुए अर्बन सर्विसेस विभाग में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक का कार्य सोपा गया है। प्रबंधक सिविल विजय कुमार बाजपेई को वर्क सर्किल पांच के साथ-साथ उद्यान विभाग में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक का कार्य सोपा गया है। नथौली सिंह सहायक निदेशक उद्यान को उद्यान विभाग से हटाते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के समस्त ग्रामीण क्षेत्र की साफ सफाई का कार्य दिया गया है।