ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में आजकल एक नया खेल खेला जा रहा है मिट्टी बेचने का। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मिट्टी, प्राधिकरण को ही बेची जा रहा है और प्राधिकरण के ही अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा यह खेल पिछले काफी समय से चल रहा है। ऐसे अजीबोगरीब कार्य सिर्फ प्राधिकरण में ही हो सकते हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मिट्टी की बंदर बांट कर रहे हैं। 10 से 15 परसेंट मिट्टी को रिकॉर्ड में दिखाया जाता है बाकी को आपस में बांट करके खा लिया जाता है। मिट्टी को बचा भी प्राधिकरण के ठेकेदारों को ही जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की मिट्टी बेच दी है। अधिकारी कर्मचारी इस नियत से कार्य कर रहे हैं कि प्राधिकरण को कितना भी नुकसान हो जाए लेकिन उनकी जेब भारती रहनी चाहिए। गंभीर मामला है जाँच होनी चाहिए।