मिट्टी घोटाला: प्राधिकरण की मिट्टी बेचने वालों पर एक्शन कब?

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में काफी दिनों से मिट्टी बेचने का खेल चल रहा है। प्राधिकरण के ही अधिकारी यह कारनामे कर रहे हैं यह एक बड़ा मिट्टी घोटाला होगा। जिसमें प्राधिकरण को बड़े स्तर पर आर्थिक हानि होगी। अधिकारियों द्वारा अपनी जेब में भरने के लिए खुलेआम प्राधिकरण को आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही है इन पर कारवाई कब होगी?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कुछ वर्क सर्कल में अधिकारियों की ही मिली भगत से प्राधिकरण की मिट्टी बेची जा रही है। मिट्टी के एक छोटे हिस्से को कागजों में दिखाया जाता है कि एक साइड से दूसरी साइट पर मिट्टी भेजी गई। लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर होती है। मिट्टी के बड़े हिस्से को बेचकर के मिट्टी घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।

जिसकी एवज में अधिकारियों की जेब में लाखों रुपए पहुंच रहे हैं मिट्टी घोटाला एक बड़ा घोटाला है प्राधिकरण के बड़े स्तर से इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।

Related posts

Leave a Comment