नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर प्रोग्राम, बीटेक और लॉ कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) 2024 के तहत पहले चरण के आवेदन से वंचित रहे छात्रों के लिए एक नई अवसर की खिड़की खुल रही है। बृहस्पतिवार से ऐसे छात्र मिड एंट्री के माध्यम से सीएसएएस सिस्टम में प्रवेश कर सकेंगे। यह सुविधा 11 जुलाई शाम पांच बजे से लेकर 13 जुलाई शाम पांच बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त, छात्रों के लिए अपने फॉर्म में सुधार करने की सुविधा भी एक बार फिर से खोली जा रही है, जिससे वे अपने आवेदन में आवश्यक संशोधन कर सकें।
डीयू के दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी के अनुसार, छात्रों द्वारा पहले भरे गए आवेदन फॉर्म में हुई गलतियों को सुधारने के लिए सुधार खिड़की कल से शुरू होगी। इसके साथ ही, मिड एंट्री के माध्यम से आवेदन करने वाले छात्र अपनी वरीयता भी भरेंगे। मिड एंट्री के लिए छात्रों को एक हजार रुपये का शुल्क देना होगा। 13 जुलाई को मिड एंट्री की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, 16 जुलाई से सीट आवंटन और दाखिले का तीसरा राउंड शुरू होगा। इस राउंड में सुपरन्यूमरेरी कोटे (खेल, डीयू कर्मचारियों के बच्चे, सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के बच्चों और विधवाओं) के लिए भी सीटें आवंटित की जाएंगी। तीसरे राउंड के तहत सीट आवंटन 16 जुलाई को शाम 5 बजे होगा। छात्र 16 से 19 जुलाई तक सीट को स्वीकार कर सकते हैं। कॉलेज और विभाग 16 से 20 जुलाई के बीच फॉर्म का सत्यापन और मंजूरी करेंगे। 21 जुलाई तक छात्र फीस का भुगतान कर सकेंगे।