नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार को लगातार भारी बारिश से कई हिस्सों में तबाही हुई। आगरा में 85 साल का रिकॉर्ड टूट गया, जहां 24 घंटे में 151 मिमी बारिश दर्ज की गई। हाथरस में 50 घंटे की बारिश और अलीगढ़ में 258 मिमी बारिश ने शहरों को जलमग्न कर दिया। बारिश जनित हादसों में 32 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए। कई जिलों में मकान, दीवारें गिरने से गंभीर नुकसान हुआ, जिसमें 17 लोगों की जान चली गई। कई जगह बिजली आपूर्ति ठप रही और मिर्च की फसलें जलमग्न हो गईं। अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। ताजमहल और अन्य स्मारकों को भी नुकसान पहुंचा। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक और भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।