नोएडा एयरपोर्ट: जेवर के 3065 विस्थापित किसानों को मिलेगा मालिकाना हक, 16.96 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत

नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर 

नोएडा एयरपोर्ट के प्रथम चरण में जेवर के 6 गांवों रोही, नगला गनेशी, नगला फूलखां, दयानतपुर, नगला शरीफ खां और किशोरपुर के 3065 विस्थापित किसानों को मालिकाना हक मिलने जा रहा है। 1334 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण के बाद इन किसानों को जेवर बांगर टाउनशिप में 1.94 लाख वर्गमीटर भूमि पर प्लॉट आवंटित किए गए थे। 2020 में लकी ड्रा द्वारा प्लॉट का आवंटन तो किया गया, लेकिन किसानों को अभी तक मालिकाना हक नहीं मिला था।

अब नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा 16.96 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है, जिससे किसानों के नाम लीज डीड कराई जाएगी। यह धनराशि स्टाम्प शुल्क और निबंधन शुल्क को कवर करने के लिए जारी की गई है। नायब तहसीलदार को लीज डीड तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मालिकाना हक मिलने के बाद किसानों को बैंकों से लोन लेना आसान हो जाएगा, और वे अपने प्लॉट का क्रय-विक्रय भी कर सकेंगे। साथ ही परिवार में जमीन का बंटवारा भी आसान हो जाएगा।

Related posts

Leave a Comment