नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज खेड़ी भनौता, सर्वसम्मति से प्रबंधक अभय सिंह और अध्यक्ष संदीप कुमार

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

एक सरकारी स्कूल जो लगभग 6 दशक से भी ज्यादा समय से क्षेत्र में शिक्षा का उजाला फैला रहा है। न जाने इस स्कूल ने कितने हजार परिवारों को शिक्षा से लाभान्वित किया है। आसपास के लगभग 10 गांव के लोगों ने इसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है। जिसकी नीव वर्ष 1959 में रखी गई थी। खेड़ी भनौता और आसपास के गांव के लोगों ने मिलकर इसकी नींव रखी थी। स्कूल का नाम है नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज खेड़ी भनौता।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज की मैनेजमेंट को खेड़ी भनौता और आसपास के गांव के लोग मिलकर चलते हैं। स्कूल के आज तक के इतिहास में मैनेजमेंट का चयन कभी भी चुनाव के माध्यम से नहीं हुआ है। दोनों गांव के लोगों ने आपसी सहमति से स्कूल की मैनेजमेंट को चुना जाता है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक, उप प्रबंधक, कोषाध्यक्ष और पांच सदस्य होते हैं।

इस बार भी उसी परंपरा को निभाते हुए स्कूल की मैनेजमेंट विद्या प्रचारणीय सभा के सभी पदाधिकारी को आपसी सहमति से ही चुना गया है। जिसमें अध्यक्ष के पद पर संदीप कुमार, प्रबंधक अभय सिंह, उपाध्यक्ष उधम सिंह, उप प्रबंधक दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार और सदस्यों में कपिल चौधरी, प्रवीण कुमार, कल्याण सिंह, इंद्राज सिंह को चुना गया है।

चुने गए सभी पदाधिकारी ने स्कूल के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने की शपथ ली है और स्कूल के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment