ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टर साइट-4 में मंगलवार सुबह सोफे बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री में आग लगने से तीन कर्मियों की जलकर मौत हो गई। आग एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण लगी। फैक्ट्री का मुख्य हिस्सा खाली था, लेकिन ओपन और पार्किंग एरिया को किराए पर लेकर तकी हसन द्वारा सोफे बनाने का काम किया जा रहा था।
प्राधिकरण के नियमों के अनुसार पार्किंग और ओपन एरिया में व्यवसायिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं, फिर भी यहां अवैध तरीके से काम जारी था। आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक तकी हसन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और दमकल विभाग की लापरवाही भी सामने आई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस अवैध गतिविधि पर कार्रवाई की जाएगी।