Noida Authority के आवासीय प्लॉट विभाग में सोमवार को लापरवाही और असंवेदनशीलता का मामला सामने आया। 70 वर्षीय बुजुर्ग एक संपत्ति स्थानांतरण (टीएम) के कार्य के लिए विभाग पहुंचे, लेकिन उन्हें करीब 45 मिनट तक काउंटर पर खड़ा रखा गया।
इस दौरान Noida Authority के सीईओ डॉ. लोकेश एम सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से विभाग की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने बुजुर्ग को खड़ा देख विभाग को तुरंत उनका काम करने और बैठने के निर्देश दिए। हालांकि, 15-20 मिनट बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे नाराज सीईओ स्वयं आवासीय प्लॉट विभाग पहुंचे।
सीईओ ने देखा कि बुजुर्ग अभी भी खड़े हैं और उनके काम को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कर्मचारियों की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई और पूरे विभाग के कर्मचारियों को 20 मिनट तक खड़े रहने की सजा दी। Noida Authority के सीईओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जिस प्रकार बुजुर्ग को खड़ा रखा गया, वैसे ही आप सभी 20 मिनट तक खड़े रहेंगे।”
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.