ग्रेटर नोएडा के किसानों के लिए खुशखबरी: किसान आबादी के भूखंडों का विभाजन होगा ऑनलाइन

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

ग्रेटर नोएडा के लोग किसान आबादी भूखंड के विभाजनों के लिए काफी समय से परेशान चल आ रहे हैं भूखंड विभाजन में 6 माह से लेकर के 1 साल तक का समय लग रहा है अब विभाजन की प्रक्रिया लगभग एक महीने में पूरी होगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने किसानों की समस्या को देखते हुए किसान आबादी भूखंडों के विभाजन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चालू करने के लिए टेंडर निकाला है।

ऑनलाइन होंगे किसान आबादी भूखंडों के विभाजन

जिस तरह प्लानिंग विभाग में नक्शा सैंक्शन और कंप्लीशन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होता है इस तरह किसान आबादी भूखंडों के विभाजन भी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत होंगे। जो की एक सीमित समय के अंदर करने होंगे, प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी की जवाबदेही तय होगी। भूखंड विभाजन में भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी बेहद कम होगी, समयबद तरीके से कार्य होगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के मार्गदर्शन और एसीईओ श्रीलक्ष्मी के नेतृत्व में इस प्रक्रिया को बनाया जा रहा है। इस प्रक्रिया से प्लॉटों का विभाजन करने में किसानों को बड़ी सहूलियत होगी, लगभग 4 से 5 माह के अंदर आबादी भूखंड के विभाजन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment