क्या ग्रेनों प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को खुली छूट दे दी गई है, कब चलेगा बुलडोजर?

ग्रेटर नोएडा। साक्षी

ग्रेटर नोएडा (Greater noida) में आजकल ऐसा लग रहा की मानो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण (Illegal construction) करने वालों को छूट दे दी है पिछले कुछ महीनो से अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं किया जा रहा, बुलडोजर की गर्जना भी खामोश हो चुकी है। अवैध निर्माण बहुत ही तेजी से चल रहा है, गरीब और भोली भाली जनता को गुमराह करके अवैध कॉलोनी में प्लॉट (Plot) और विला (Villa) बेचे जा रहे हैं उनके जीवन भर की कमाई लूटी जा रही है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण Greater Noida authority) के अधिसूचित क्षेत्र (Notified area) में प्राधिकरण को ही विकास करना था। प्राधिकरण को किसानों की जमीन अधिग्रहित कर, योजना के हिसाब से विकास करना था लेकिन प्राधिकरण भूल गया और क्षेत्र को अवैध निर्माण के लिए छोड़ दिया गया।

ग्रेटर नोएडा के गांव वैदपुरा (Vaidpura), अच्छेजा (accheja), आमका (Aamka), खोदना कला(khodna kala), तिलपता (Tilpata) आदि गांव में अवैध निर्माण जोर शोरों से चल रहा है और प्राधिकरण की तरफ से इन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है बुलडोजर तो मानो इन क्षेत्रों का रास्ता ही भूल गया है। वैदपुरा के खसरा संख्या 61, 333, 334, 335 अच्छेजा 1409,1410 आमका 206, 207, 208, 199, 384, 385 खोदना कला 371, 376 आदि खसरों पर कॉलोनिया और विला बनाये जा रहे है।

क्या प्राधिकरण ने इन सभी गांव को कॉलोनी और विला बनाने के लिए छोड़ दिया है, इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करी जा रही है जिन लोगों पर जिम्मेदारी है इस अवैध निर्माण को रोकने की, उनकी जवाबदेही तय की जाए। अवैध निर्माण करने वालों पर एक्शन हो और अवैध निर्माण को बुलडोजर द्वारा तोड़ा जाए। जिससे कि गरीब और भोली भाली जनता की जीवन भर की कमाई लूटने से बच सके।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment