Zaheer Khan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे माता-पिता बन गए हैं। इस प्यारे जोड़े ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक ग्रे-स्केल फैमिली फोटो शेयर करते हुए अपने बेटे के आगमन की जानकारी दी। तस्वीर में जहीर अपने बेटे को गोद में थामे नजर आ रहे हैं, वहीं सागरिका उनके पीछे खड़ी होकर कंधों पर हाथ रखे हुए मुस्कुरा रही हैं। इस जोड़े ने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है और पोस्ट में लिखा, “प्यार, आभार और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ हम अपने नन्हे बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं।”
Zaheer Khan: देश भर से लोग दे रहे बधाई
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। अभिनेता अंगद बेदी ने “वाहेगुरु” लिखकर अपनी शुभकामनाएं दीं, जबकि क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। वाहेगुरु मेहर करे।” वहीं प्रज्ञा कपूर ने भी इस जोड़ी को बधाई दी। 2017 में शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल के लिए यह बेहद खास पल है।
इस अभिनेता ने लाया था दोनो को करीब
हाल ही में सागरिका घाटगे ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी पर बात करते हुए बताया कि शुरुआत में जहीर उनसे बात करने से भी हिचकिचाते थे। उन्होंने कहा, “लोगों का मेरे बारे में एक अलग ही नजरिया था। शायद उन्हें लगता था कि मुझसे तभी बात करनी चाहिए जब आप पूरी तरह सीरियस हों।” सागरिका ने आगे बताया कि उनके रिश्ते को परवान चढ़ाने में अंगद बेदी का बड़ा योगदान रहा। “अंगद बेदी ने हमें एक-दूसरे के करीब लाने में अहम भूमिका निभाई,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.