Noida Authority: प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर एसीईओ संजय खत्री ने सेक्टर-130, 135 और 168 की गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। उनके अचानक पहुंचने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की बदहाल स्थिति और पशुओं के रख-रखाव में लापरवाही पाई गई। इस पर एसीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं में साफ-सफाई नियमित रूप से की जाए और पशुओं को उचित चारा व समय पर इलाज मिले।
Noida Authority ने इन पर लगाया जुर्माना
निरीक्षण के दौरान सर्विस रोड पर गंदगी मिलने पर मैसर्स न्यू मॉर्डन इंटरप्राइजेज पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, स्वास्थ्य निरीक्षक और सहायक परियोजना अभियंता को चेतावनी दी गई। गौशाला में ओपीडी बाड़े का फर्श क्षतिग्रस्त पाया गया, जिसे तुरंत मरम्मत के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, कुछ बछड़ों की त्वचा पर दाग पाए गए, जिससे पशुओं की देखभाल में गंभीर लापरवाही उजागर हुई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केयर टेकर का एक माह का वेतन काटा गया और उनसे जवाब मांगा गया।
एसीईओ ने दिए ये निर्देश
सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए Noida Authority के एसीईओ संजय खत्री ने सभी बाड़ों में दिन में तीन बार सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए। बाड़े में गंदगी मिलने पर अवर अभियंता से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। संजय खत्री ने साफ कहा कि जन स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय-समय पर ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.