कश्मीर में सिनेमा की वापसी को झटका, ‘Ground Zero’ की स्क्रीनिंग के चार दिन बाद आतंकी हमला

Ground Zero

श्रीनगर में 38 साल बाद इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो की स्क्रीनिंग ने 18 अप्रैल 2025 को इतिहास रच दिया। इनॉक्स थिएटर में हुए इस रेड कार्पेट प्रीमियर में बीएसएफ जवानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। फिल्म बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 2001 में संसद हमले के मास्टरमाइंड गाजी बाबा को ढेर किया था।

हालांकि इस ऐतिहासिक पल के ठीक चार दिन बाद, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने माहौल को फिर से दहला दिया। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी, जिससे कश्मीर में बनी नई उम्मीदों पर पानी फिर गया।

1980 के दशक तक कश्मीर सिनेमा की पसंदीदा जगह थी, लेकिन 1989-90 के बाद आतंकवाद ने सिनेमा हॉल और फिल्म शूटिंग को पूरी तरह खत्म कर दिया। 2022 में श्रीनगर में सिनेमाघर की वापसी हुई, और फिल्मों की शूटिंग भी फिर शुरू हुई थी। मगर पहलगाम हमले ने एक बार फिर दिखा दिया कि कश्मीर में सिनेमा और शांति की राह अब भी कठिन है।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment