एक अधिकारी किस हैसियत से जनता का पैसा अपने ऊपर उड़ा सकता है।
ग्रेटर नोएडा। कपिल कुमार
अब तक शहर वासियों ने यही सुना था कि प्राधिकरण एक अमीर संस्था है और यह काम करने वाले कर्मचारी भी लाखों रुपए महीना कमाते हैं बड़े बड़े अधिकारी प्राधिकरण में काम करते हैं लेकिन अब सूत्रों से पता चला है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने एक अधिकारी की जिम के लिए रोजाना 10 से 15 हजार खर्च कर रहा है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एक अधिकारी है जो ऑफिस टाइम में रोजाना लगभग 2 घंटे जिम करते हैं और उनके लिए स्पेशल पूरे परिसर का चिल्लर प्लांट चलाया जाता है और यह सिलसिला लगभग पिछले 8 महीने से चला आ रहा है जिस परिसर से प्राधिकरण को लगभग ना के बराबर कमाई हो रही है वहां पर एक अधिकारी अपने ऊपर रोजाना एक अनुमान के मुताबिक 10 से 15 हजार खर्च कर रहा है।
अधिकारी प्राधिकरण से लेते हैं मोटी तनख्वाह, और काम के नाम पर कुछ नहीं
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उन्हें जिस काम के लिए जिस परिसर में तैनात किया था वहां पर उनके द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया गया है जो उस परिसर की भलाई के लिए किया गया हो या फिर प्राधिकरण वहां से कोई भी आमदनी का सोर्स शुरू कर सके, पैसे की बर्बादी की जा रही है जनता के पैसे को किस तरह बर्बाद किया जा रहा है एक अधिकारी के द्वारा उसका यह एक जीता जागता उदाहरण है।
जबकि परिसर में तैनात कर्मचारियों को नहीं मिल रही है समय पर तनख्वाह
शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में दर्जनभर कर्मचारियों की तनख्वाह पिछले 3 माह से नहीं मिली है, त्योहारों के समय में भी तनखा नहीं मिलना कर्मचारियों के लिए बहुत बुरी स्थिति है अधिकारी जनता के पैसे को पानी की तरह बहा रहा है, कथित तौर पर अधिकारी पर यह आरोप है कि कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है और उनकी तनख्वाह बढ़ाई नहीं जा रही है, और समय पर नहीं मिलने का कारण भी अधिकारी ही है।
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है एक अधिकारी के हौसले इतने बुलंद है ड्यूटी टाइम में भी वे दो-दो घंटे जिम कर रहा है और जिम के लिए पूरे परिसर का चिल्लर प्लांट चलाया जा रहा है जबकि पूर्व में जो खेल हुए बाहर से बच्चे खेलने आए उनके लिए चिल्लर प्लांट नहीं चलाया गया लेकिन अपने पर्सनल जिम के लिए रोजाना चलाया जाता है ऐसे अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जनता के पैसे की ऐसी खुली लूट नहीं हो सकती, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बड़े अधिकारियों को तुरंत इनकी जांच करा करके इन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.