ग्रेटर नोएडा। कपिल तोंगड़
समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाज सुधारक बीपी मंडल की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीपी मंडल को अन्य पिछड़े वर्गों का नायक कहा जाता है। उन्होंने भारत का सामाजिक तानाबाना बदल डाला था। बीपी मंडल ने देश भर में पिछड़ों के सामाजिक और शैक्षणिक हालात का जायजा लेने के लिए पूरे देश का भ्रमण किया और तब मंडल आयोग की रिपोर्ट तैयार किया था। पिछड़ों को सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष फकीरचन्द नागर, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, जगवीर नम्बरदार, श्याम सिंह भाटी, नवीन भाटी, उपदेश नागर, शौकत अली चेची, रोहित मत्ते गुर्जर, सुनील भाटी, मिंटी खारी, मुकेश सिसोदिया, विक्रम टाईगर, विकास जतन प्रधान, इमरान, विनित यादव, संजीव नागर, सलमु खान, हरीश खारी, वकील सिद्दकी, कृष्ण नागर, लोकेश भाटी, नन्हे सिद्दकी, शहनाज सिद्दकी, मोहित नागर, प्रशांत भाटी, जमील खान, ईमरान, इंशाद अली, सफीक सैफी आदि मौजूद रहे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.