सपा ने दादरी विधानसभा की टीम का गठन किया, जयंती पर याद किये पंडित जनेश्वर मिश्र

ग्रेटर नोएडा। कपिल चौधरी

छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध प्रखर समाजवादी चिंतक पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। साथ ही दादरी विधानसभा की कार्यकारिणी की घोषणा की। इस अवसर पंडित जनेश्वर मिश्र को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके संघर्षशील जीवन पर विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। इस मौके समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि दादरी विधानसभा के अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर ने दादरी विधानसभा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विशेष मुखिया, राहुल चौधरी, हरेंद्र लाला, आसिफ खान, जयदीप खारी, अमित नागर को विधानसभा उपाध्यक्ष, सोनू चौधरी को महासचिव तथा रजनीकांत भारद्वाज को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं दिनेश भाटी, एडवोकेट संजीव राणा, बॉबी खारी, प्रदीप भाटी, अजीत यादव, दिगंबर सिंह, नुकुल नागर, ईलू गुप्ता, अभिषेक शर्मा, मोहित नागर, सन्दीप नागर को जिला सचिव एवं सतीश कुमार, तरुण गौतम, गौरव भाटी, सुमित खारी, राहुल कुमार, राहुल यादव, अभिषेक शर्मा, रिंकू यादव, गौरव कुमार, अंकित गुर्जर को कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि जनेश्वर मिश्र एक सच्चे समाजवादी नेता थे जिनका सारा जीवन देश व समाज की सेवा के लिए समर्पित रहा। उनकी समाजवादी विचारधारा के प्रति दृढ़ता एवं निष्ठा के कारण उनको छोटे लोहिया कहा जाता था। विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर ने कहा कि विधानसभा कार्यकारिणी में सभी वर्गों के ईमानदार और मेहनती कार्यकर्त्ताओं को शामिल किया गया है। विधानसभा की कार्यकारिणी के पदाधिकारी समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ-बूथ पर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य, वीर सिंह यादव, फकीर चंद नागर, इंदर प्रधान, पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, गजराज नागर चेयरमैन, महेंद्र नागर, सुधीर तोमर, श्याम सिंह भाटी, कृष्णा चौहान, अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामशरण नागर एडवोकेट, जगबीर नंबरदार, मुकेश सिसोदिया, सुनीता यादव, सुरेंद्र नागर, मिंटी खारी, अमित रौनी, अतुल शर्मा, अवनीश भाटी, मेहंदी हसन, विकास भनौता, जय यादव, मनोज शर्मा, महेश भाटी, विकास जतन, विजय गुर्जर, लोकेश भाटी, वीरपाल नागर, पूनम शर्मा, देवेंद्र भाटी, जगत खारी, सुनील बदौली, सुमित पंडित, विनीत भाटी, जाने आलम नूरी, लखन यादव, अनिल नागर, वकील सिद्दकी, गजेन्द्र रावल, हरवीर प्रधान, आजाद नागर, विक्रम टाईगर, यशपाल भाटी, अनिल प्रजापति, सतीश नागर, प्रशांत भाटी, संजीव नागर, डॉक्टर जावेद, मोहित नागर, नवनीत शर्मा, विपिन सैन, राजवीर मावी, संजय भाटी, नितिन नागर, सतप्रकाश नागर, पवन जोगी, गजेन्द्र यादव, गौरव यादव, जावेद अंसारी, जाकिर जेडी, लखन जाटव आदि लोग उपस्थित रहे।


Discover more from Noida Views

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

One Thought to “सपा ने दादरी विधानसभा की टीम का गठन किया, जयंती पर याद किये पंडित जनेश्वर मिश्र”

  1. […] के अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर ने दादरी विधानसभा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विशेष मुखिया, […]

Leave a Comment