नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 24 अगस्त को बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) द्वारा आयोजित मोटिवेशनल कार्यक्रम के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से 400 से अधिक उद्यमियों के शामिल होने की उम्मीद है। मीडिया प्रभारी सौरभ गोयल ने जानकारी दी कि बीएनआई 79 देशों में सक्रिय है और तीन लाख से अधिक उद्यमियों को रेफरल के माध्यम से व्यवसाय में वृद्धि करने में सहायता कर चुका है। बीते एक वर्ष में बीएनआई ने लगभग दो लाख करोड़ का कारोबार किया, जिसमें भारत के 61 हजार सदस्यों ने 41 हजार करोड़ का योगदान दिया। इस कार्यक्रम में प्रमुख मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा उद्यमियों को नेटवर्किंग, व्यवसायिक विकास, और स्टार्टअप्स पर प्रेरित करेंगे। इस मौके पर सौरभ सिंघल, अनूप बलोदी, विशाल जैन, शिखर गुप्ता, सुमित गर्ग, सिद्धार्थ सेठी, मुक्ता भरीजा, मयंक गुप्ता, भरत मूंगा, उत्कर्ष गर्ग सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.