नोएडा। दिव्यांशु ठाकुर
देश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश समेत 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के सात जिलों, जैसे देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, और ऊधमसिंह नगर में बिजली के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में ऑरेंज अलर्ट है।
छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई, जहां से 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया। राजस्थान के अना सागर एस्कैप नगर में गेट खोलने के बाद अजमेर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। दिल्ली-एनसीआर में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 12 सितंबर को दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक बारिश की संभावना है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.