Noida थाना सेक्टर-63 और सीआरटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया गया है। यह गैंग “इंस्टा साल्यूशन” नामक कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों को अमेजन पार्सल, टेक्स सपोर्ट और पे-डे लोन के नाम पर ठग रहा था। पुलिस ने छापेमारी में 76 अपराधियों (67 पुरुष और 9 महिलाएं) को गिरफ्तार किया है और बड़ी संख्या में उपकरण जब्त किए हैं।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर सेक्टर-63 के ए-199, ए-ब्लॉक में छापा मारा गया। Noida पुलिस ने मौके से 58 लैपटॉप, 1 एप्पल मैकबुक, 45 लैपटॉप चार्जर, 2 राउटर, 45 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद किए।
ठगी का तरीका
गैंग स्काईप ऐप और डिजिटल करेंसी (यूएसडीटी) के जरिए ग्राहकों का डेटा खरीदता था। ये लोग फर्जी स्क्रीन अलर्ट के माध्यम से पीड़ितों के कंप्यूटर में समस्या उत्पन्न करते और खुद को माइक्रोसॉफ्ट अधिकारी बताकर डॉलर में भुगतान मांगते थे। इसके अलावा, अमेजन पार्सल और लोन प्रोसेसिंग के नाम पर भी रकम ऐंठी जाती थी।
मुख्य आरोपी और गिरफ्तार अभियुक्त
गैंग का संचालन कुरूनाल रे, सौरभ राजपूत, सादिक और साजिद अली कर रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों में 9 महिलाएं और 67 पुरुष शामिल हैं।
पुलिस का बयान
Noida पुलिस का कहना है कि गैंग ने विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया ताकि स्थानीय शिकायतें दर्ज न हो सकें। सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई जारी है।