ग्रेटर नोएडा। बाजारों को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लिटर पिकिंग मशीन खरीदने की योजना बनाई है। शुक्रवार को इसका पहला ट्रायल किया गया। यह मशीन पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक माह तक ट्रायल पर रहेगी। सफलता मिलने पर इसे बाजारों में लागू किया जाएगा।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की मंशा है कि बाजारों की सफाई व्यवस्था पूरे दिन बेहतर बनी रहे। वर्तमान में मैनुअल सफाई होती है, जिसमें सफाईकर्मी सुबह सफाई कर कूड़ा उठाते हैं। दुकानदार दिन में दुकानों के बाहर दोबारा कूड़ा फेंक देते हैं, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। इस समस्या से निपटने के लिए बैटरी संचालित लिटर पिकिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ट्रायल के दौरान एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, मैनेजर दिव्या चौधरी व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। यह मशीन दिनभर बाजार से कचरा उठाएगी और इसे बड़े डस्टबिन या कूड़ाघर में खाली कर दिया जाएगा। श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि प्राधिकरण बाजारों को चमकाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शहरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.