हापुड़ : आज करप्शन फ्री इंडिया संगठन के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान बोध प्रतियोगिता पुरस्कार समारोह का आयोजन जनपद के कुचेसर चौपुला पर स्थित श्रीराम मंडप में संपन्न हुआ, पुरस्कार सम्मान समारोह का कार्यक्रम संगठन के जिला संरक्षक आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संरक्षक कर्नल महकार सिंह नागर एवं मेजर युद्धवीर सिंह सिसोदिया रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष अंकित भड़ाना ने व संचालन नरेंद्र सिंह नागर ने किया,
पुरस्कार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा को बढ़ावा देना आवश्यक है शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है उन्होंने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होने से छात्र और छात्राओं की प्रतिभा में निखार आता है क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए
संगठन के जिला अध्यक्ष अंकित भड़ाना ने बताया कि क्षेत्र के 20 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया संगठन के जिला संरक्षक आशुतोष शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में 2800 बच्चों में से 100 बच्चों ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में शिक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले अध्यापक एवं अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया ,
इस दौरान, संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर निशांत तिवारी कुलदीप नगर अमित भड़ाना नरेंद्र सिंह मोहित नागर अरुण नागर धर्मेंद्र शर्मा और क्षेत्र के समस्त सम्मानित लोग उपस्थित रहे
Discover more from Noida Views
Subscribe to get the latest posts sent to your email.