बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 6 सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी

सोमवार को मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए 6 और सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की |
बसपा की ओर से जारी सूची में शाहजहांपुर से अमर चंद्र जौहर, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फरुर्खाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान, जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर से दिलीप सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है | इससे पहले बसपा 11 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुकी है. पार्टी ने सहारनपुर से हाजी फजर्लुरहमान, बिजनौर से मलूक नागर, नगीना से गिरीश चंद्र, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब को मैदान में उतारा है.

वहीं दूसरी तरफ, गौतमबुद्धनर से सतबीर नागर, बुलंदशहर से योगेश वर्मा, अलीगढ़ से अजीत बालियान, आगरा से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह और आंवला से रूचि वीरा को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें, उत्तर प्रदेश में मायावती की बहुजन समाज पार्टीअखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इनके अलावा अजीत सिंह की पार्टी रालोद भी इस गठबंधन का हिस्सा है. बसपा 38, सपा 37 और रालोद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं|

Related posts

Leave a Comment